गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना - 2020
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस अभियान को सफल एवं सार्थक बनाने हेतु शान्तिकुन्ज से कुछ व्यवस्थायें बनाई जा रही हैं जिससे इस अभियान को एकरूपता से पूर्ण किया जा सके। इनके बारे में बिन्दुवार सूचनायें नीचे दी जा रही हैं -
इस वर्ष वर्तमान परिस्थितियों के चलते घर-घर जा सकना संभव नहीं हो पा रहा है अत: संचार की विविध तकनीकों के माध्यम का सहारा हमें लेना होगा
प्रयाज में सभी कार्यकर्ताओं से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर प्रशिक्षण की व्यवस्था करनी होगी। पुराने परिजनों, पिछले वर्ष जिन घरों में यज्ञ हुआ था उनसे अभी से फोन पर बात कर कार्यक्रम निर्धारण करना होगा
प्रशिक्षण हेतु यज्ञ का संपूर्ण कर्मकाण्ड, मंत्र सीखने हेतु वीडियो, संक्षिप्त कर्मकाण्ड, यज्ञ की पूर्व तैयारी, विविध ब्रोशर, पुस्तक का पीडीएफ प्रारूप आदि निम्रलिखित लिंक का उपयोग करके आप सहज ही पा सकते हैं -
कई लोगों ने यज्ञ के किसी टी वी चैनल पर प्रसारण के विषय में पूछा है, इसके लिये प्रयास चल रहे हैं इस दिशा में जो भी व्यवस्था होगी आपको यथासमय सूचित कर दी जायेगी
इस वर्ष यज्ञ के उपरांत रिपोर्टिंग हेतु किसी मिसकॉल के नंबर की व्यवस्था नहीं है अत: आप अपने यज्ञ की सूचना अपने जिले में पूर्व निर्धारित परिजन को दे दें जिसे वे जिले के कुल यज्ञों में जोड लेंगे जिसे बाद में एक साथ शांतिकुंज को सूचित किया जायेगा
आपके द्वारा जो भी देव परिवार के संकल्प जो गायत्री परिवार से इतर भरवाये जाने हैं, भरने के बाद अपने स्थानीय केन्द्र पर ही अनुयाज हेतु रखना हैं उन्हें बाहर कहीं नहीं भेजना है
अंशदान, नगद/वस्तु, की पक्की रसीद तत्काल ही जारी कर दें
पत्रिकाओं की सदस्यता यदि दी जाती है तो उनकी समय पर पहुंचाने की व्यवस्था भी बाद में सुनिश्चित की जाये
कार्यक्रम के छायाचित्र आदि एवं यदि कहीं कोई विशेष संकल्प अथवा प्रेरणाप्रद अनुभव हो तो उसे इसके अंत में दिये हमारे /शांतिकुंज में आपके संबंधित जोन के मेल पर अथवा व्हॉटस्एप पर अवश्य भेजें
यज्ञ के दिन हम सब का प्रयास रहे कि - ‘ एक घर-एक यज्ञ-एक पेड ’ अवश्य संपन्न हो,उस दिन हमारे GPYG का रविवारीय वृक्षारोपण का 500 वाँ रविवार है अत: उनके साथ हमारा भी वृक्षारोपण अभियान भी अवश्य पूरा हो
वर्तमान परिस्थितियों में यज्ञ से संबंधित कुछ व्यवस्थायें यथा- समिधा, हविष्य या पूजन सामग्री आदि कम हो जाये तो उसके लिये प्रज्ञा अभियान के संपादकीय अथवा 10 मई की वीडियो सभा में हमारे वरिष्ठ आद० वीरेश्वर उपाध्याय एवं श्री दुबे जी द्वारा सुझाये उपायों के अनुसार ही कार्य करें। हमारे ई-स्टोर से सामग्री भेजना अभी संभव नहीं है
हमें यह बात अवश्य स्मरण एवं सर्वोपरि रखना है कि स्थानीय प्रशासन के नियम एवं व्यवस्था जैसे डिस्टेंसिंग, मास्क, भीड़ न लगाना आदि के अंतर्गत ही हमारा कार्यक्रम हो अन्यथा हम कानूनी तौर पर परेशानी में पड़ सकते हैं जो हमारा उद्देश्य बिलकुल नहीं है
अंत में, इस विषय में कभी भी किसी भी प्रकार की शंका, प्रश्न, सुझाव अथवा शिकायत होने पर शांतिकुंज में अपने जोन, युवा प्रकोष्ठ कार्यालय के नीचे दिये गये नंबर पर अवश्य बात करें।
इस अभियान का उद्देश्य बहुत ही पवित्र है, जिसके माध्यम से वातावरण में व्याप्त विषाक्तता को हटाने हेतु हम एक साथ करोड़ों घरों में यज्ञ करने जा रहे हैं। हमारा संकल्प मजबूत होगा तो हम युग निर्माण के इस महान अभियान में अपना योगदान अवश्य दे सकेंगे। आपकी पूर्ण सफलता हेतु गुरुसत्ता-माता गायत्री से प्रार्थना एवं शांतिकुंज की ओर से अनेक शुभकामनायें।
उद्देश्य-
(1) घर-घर गायत्री महाविद्या का तत्वदर्शन पहुँचाना, देव स्थापना एवं नियमित उपासना के माध्यम से देव परिवार निर्माण।
(2) अखण्ड ज्योति आदि मासिक पत्रिकाएँ /प्रज्ञा पाक्षिक के पाठकों / ग्राहकों में वृद्धि
(3) धर्म घट-ज्ञान घट स्थापित करना
(४) घर-घर पारिवारिक ज्ञान मंदिरों (साहित्य) की स्थापना
(५) संस्कारों की प्रेरणा देना और संपन्न कराने की व्यवस्था करना
(6) संगठन/ मण्डलों का गठन करना
(7) स्थानीय संगठन/शक्तिपीठ एवं शांतिकुंज से नये लोगों को जोडऩा
(8) अखण्ड ज्योति आदि पत्र पत्रिकाओं के वितरण हेतु ज्ञानदूत तैयार करना
(9) समयदानियों के प्रशिक्षण एवं नये पुराने निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क एवं समयदान हेतु तैयार करना तथा
उनके प्रशिक्षण एवं नियोजन की व्यवस्था करना।
(10) मिशन के आधारभूत कार्यक्रम -जनसंपर्क को शक्ति प्रदान करना
(11) देव परिवार पत्रक भरवाना |