PM Awas Yojana Gramin List 2025 | वर्तमान भारतीय सरकार ने ग्रामीण इलाकों में रह रहे गरीब नागरिकों के उत्थान हेतु बहुत सी सरकारी योजनाएं शुरू की है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण इलाकों के गरीब परिवारों को पक्का घर दिलाने की एक बड़ी पहल है। इस योजना के जरिए लाखों जरूरतमंदों को अपना खुद का आशियाना मिला है। सरकार हर साल लाभार्थियों की नई सूची जारी करती है, जिससे पात्र लोगों को घर आवंटित किया जाता है।
अगर आपने भी इस योजना के तहत आवेदन किया है और अब यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं, तो आप सही जानकारी पढ़ रहे हैं। यहां आपको बताया जाएगा कि कैसे आप PMAY Gramin List को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं।
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट देखे
अगर आपने हालही में अपना ग्रामीण आवास योजना में अपना पंजीकरण करवाया है, ओर योजना में लाभ मिला या नहीं इसके लिए जारी लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो नीचे बताए अनुसार सभी स्टेप्स को फॉलो करते जाइए:
- सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in के Home पेज पर जाना होगा ।
- अब विभाग की वेबसाइट के Menu बार में आपको “Awaassoft” नाम से एक विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प का Click करना है।
- अब आपके सामने एक ड्रॉपडाउन लिस्ट खुलेगी। जिसके बहुत सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे। आपको इनमें से “Report” विकल्प का चयन करना होगा ।

- “Report” पर क्लिक करते ही आपको एक अन्य पेज पर भेज दिया जाएगा ।
- इस पेज पर आपको बहुत से सेक्शन दिखाई देंगे, आपको इनमें से “H. Social Audit Reports” वाले सेक्शन में “Beneficiary details for verification” वाले विकल्प पर Click करना होगा ।
- अब आप एक अन्य पेज पर redirect हो जाएंगे । यहां आपको एक फॉर्म दिखाई देगा ।
- इस फॉर्म में आपको मांगी गई जरूरी जानकारी जैसे: राज्य, जिला, ब्लॉक एवं पंचायत भरकर फॉर्म में जिस वर्ष की लिस्ट देखनी है वह दर्ज करे और योजना लिस्ट में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट का चयन करे।

- सभी जानकारी को भरकर आपको अपनी स्क्रीन पर फॉर्म में एक Captcha दिखाई देगा। उसे भरकर “Submit” बटन को दबा दे ।
- अब आपके सामने अपने गांव में जारी पीएम आवास की सूची दिखाई देगी । आप इसको ऑनलाइन चेक कर सकते है या फिर अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते है
- इस तरह आप पीएम आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट आसानी से देख सकते है ।
PM Awas Yojana Gramin Beneficiary Details चेक करें
यदि आपने भी PMAY-G में आवेदन किया है ओर आप लाभार्थी विवरण/ Beneficiary Status को चेक करना चाहते है, तो नीचे बताए अनुसार करते जाइए:
- सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट के Home पेज पर विजिट करना होगा ।
- PMAY-G की वेबसाइट के Home पेज पर आपको Menu बार में “Stakeholders” नाम से एक विकल्प दिखाई देगा । आपको उसपर Click करना है।
- Stakeholders वाले विकल्प में एक ड्रॉपडाउन लिस्ट खुलेगी। इस लिस्ट में आपको “IAY / PMAYG Beneficiary” वाले विकल्प का चयन करना होगा ।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज में आपको एक फॉर्म दिखाई देगा । आपको इस फॉर्म में अपना “Registration Number” भरकर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Captcha को भरना होगा एवं “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा ।

- इस तरह आप आसानी से पीएम आवास योजना ग्रामीण में लाभार्थी विवरण को चेक कर सकते है।
PMAY-G लिस्ट से जुड़े सवाल-जवाब FAQ’s
PMAY-G लिस्ट क्या होती है?
PMAY-G लिस्ट उन लाभार्थियों की सूची होती है जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर के लिए मंजूरी दी गई है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट 2025 कैसे देखें?
PMAY-G लिस्ट देखने के लिए pmayg.nic.in वेबसाइट पर जाएं → “Stakeholders” → “IAY/PMAYG Beneficiary” पर क्लिक करें → राज्य, जिला, ब्लॉक और पंचायत चुनकर लिस्ट देखें।
आवास योजना की लाभार्थी लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें?
यदि आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो आप अपने ग्राम पंचायत से संपर्क करें या SECC डेटा (2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना) में नाम की पुष्टि करें।